Bihar Election: बिहार निकाय चुनाव में मुजफ्फरपुर की महिलाओं ने मारी बाजी | Nagar Nigam

2022-12-30 9

#biharelection #nagarnigamchunav #muzaffarpur

बिहार निकाय चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले में महिलाओं ने शानदार जीत दर्ज की है। मेयर पद पर निर्मला शाहू तो उप मेयर पद पर डॉ. मोनालिसा ने जीत दर्ज की है।शहर के मेयर पद के लिए निर्मला साहू तो उप मेयर पद पर डॉ. मोनालिसा ने जीत दर्ज की है। दोनों भाजपा समर्थित थी। वहीं, मीडिया से मेयर निर्मला साहू ने कहा कि किंगमेकर और सिंडिकेट को जनता ने धवस्त कर दिया है। 

Videos similaires